देहरादून, फरवरी 24 -- चतुर्थ श्रेणी का काम लिए जाने से प्रयोगशाला सहायकों में भारी रोष है। सोमवार को प्रयोगशाला सहायक कार्यालय सहायक माध्यमिक शिक्षा संघ की वर्चुअल मीटिंग में इसका कड़ा विरोध किया गया। बोर्ड परीक्षा के बाद इसके खिलाफ बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष जीत राम पोंटियाल ने कहा है कि प्रयोग शाला सहायक का पद तृतीय श्रेणी का पद है, इसमें निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हुए हैं। उसके बाद इस प्रकार की शिकायतें सामने आ रही हैं कि उनसे चतुर्थ श्रेणी का काम लिया जा रहा है। प्रदेश कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रयोग शाला सहायक कार्यालय सहायक विगत 13 सालों से निरन्तर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। परन्तु इस वर्ष ही ऐसी समस्याएं सामने आ रही हैं, जो कि प्रयोगशाला सहायकों का घोर अपमान है , इस...