उत्तरकाशी, जून 11 -- जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक व कार्यालय सहायकों ने समय पर मानदेय पर मिलने पर नाराजगी जताई है। मुख्य शिक्षाधिकारी को पत्र लिखते हुए कार्मिकों ने समय पर वेतन न मिलने पर कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी है। प्रयोगशाला सहायक व कार्यालय सहायक संगठन जनपद उत्तरकाशी से जुड़े कार्मिकों ने मुख्य शिक्षाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक व कार्यालय सहायक विगत कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, किन्तु विभाग द्वारा कभी भी कार्मिकों का मानदेय समय पर आहरित नहीं किया जाता है। जिस कारण कार्मिकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तथा मानसिक रूप से उत्पीड़न भी महसूस कर रहे। लिखा है कि कार्मिकों को समय पर मानदेय न मिलने पर कई बार मुख्य शिक्...