बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2026 की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बोर्ड से अक्तूबर माह के दूसरे सप्ताह में केंद्र निर्धारण नीति आने की उम्मीद है। इसी के साथ परीक्षा कराने के लिए केंद्र बनाने की तैयारी शुरू हो जाएंगी। बोर्ड ने इस बार और केंद्र बनाने के लिए नियम और सख्त कर दिए हैं। केंद्र बनाने में पहले शिकायतें मिलती थीं, मगर मानक बनने से काफी हद तक फर्जीवाड़ा रूक गया है। फरवरी माह में बोर्ड की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में केंद्र बनाने के लिए बोर्ड से केंद्र निर्धारण नीति जारी होती है, दिसंबर माह तक जिले में केंद्र फाइनल कर दिए जाते हैं। मगर इस बार केंद्र निर्धारण को लेकर नियम-कानून सख्त होने जा रहे हैं। बोर्ड की...