प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में केंद्र निर्धारण को लेकर नियम-कानून सख्त होने जा रहे हैं। बोर्ड की ओर से शासन को केंद्र निर्धारण नीति के लिए जो प्रस्ताव भेजा जा रहा है उसमें उन स्कूलों को केंद्र नहीं बनाने की सिफारिश की गई है जहां प्रयोगशाला नहीं है या क्रियाशील नहीं है। विज्ञान वर्ग की मान्यता वाले स्कूलों में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रयोगशालाएं होना आवश्यक है। वहीं मानविकी वर्ग की कक्षाएं संचालित करने वाले जिन स्कूलों में कंप्यूटर, भूगोल और गृह विज्ञान विषय पढ़ाया जा रहा है वहां इन विषयों की प्रयोगशालाएं होनी चाहिए। बोर्ड को शिकायत मिली है कि कई स्कूलों में विषय की मान्यता तो है लेकिन या तो प्रयोगशाला ही नहीं है या फिर वह क्रियाशील नहीं है। तमाम प्रयोगशालाओ...