बदायूं, फरवरी 23 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में शनिवार को उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्राविधिक संघ की वार्षिक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा ने की। स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में 4200 ग्रेट का मुख्य मुद्दा रहा। इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपेश का नाम सर्वसम्मति से बैठक में प्रस्ताव पारित किया। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष श्वेता वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय चौधरी, संरक्षक सत्येंद्र यादव तथा राहुल कुमार, मंजू, संजय सिंह, सुनील कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...