बेगुसराय, मई 29 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भारतीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं शिक्षा अनुसंधान संस्थान पुणे एवं एससीईआरटी की ओर से विद्यार्थियों में गणित एवं विज्ञान की अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से जिले के गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम डायट शाहपुर में गुरुवार को समाप्त हुआ। आइसर पुणे के प्रतिनिधि सुमन कुमार ने बताया कि जिले के सभी 18 प्रखंडों से वर्ग 9 से 10 के गणित एवं विज्ञान के कुल 58 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण में आए सभी प्रतिभागियों को जूम मीटिंग के माध्यम से डॉ रश्मि प्रभा (संयुक्त निदेशक एससीईआरटी) ने भी संबोधित किया I उन्होंने प्रयोगशाला के बिना विज्ञान व गणित कैसे बच्चों को सिखाया जाए, इस पर प्रकाश डाला। इनोवेशन चैंपियंस कुंदन कुमार नवीन, कुमारी अनामिका, श्वेता मिश्रा एवं व...