बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच,संवाददाता। जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश व मिलावटखोरों पर कार्रवाई को लेकर खाद्य विभाग सक्रिय हुआ है। मंगलवार को कई दुकानों पर छापेमारी कर टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने भरे हैं। संदिग्ध 30 सैंपलों की जांच की गई है। इसमें चार सैंपल फेल हुए हैं। इन दुकानदारों को चिंहित किया गया है। बिक्री कर रहे अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच को प्रयोगशाला भेजा गया है। खाद्य विभाग की टीम ने कैसरगंज में फुरकान अहमद के प्रतिष्ठान से छुआरा मिठाई, हसीब मिष्ठान भण्डार से खोया, सफीक के प्रतिष्ठान से कुन्दा (खोया, चीनी का मिश्रण), पेड़ाएवं सलमान मिष्ठान से बर्फी व पेड़ा के नमूने संग्रहीत किये गये। जेल रोड स्थित मधुर मिष्ठान भण्डार से पनीर, खोया एवं दुग्ध का नमूना संग्रहित किया गया। दूसरी टीम ने लखनऊ-नानपारा हाइवे स्थित दीपू स...