अमरोहा, दिसम्बर 25 -- प्रयोगशाला की जांच में खाद्य पदार्थों के 22 सैंपल अधोमानक आए हैं। पनीर के पांच, मावे के तीन सैंपल में हानिकारक तत्व की मिलावट की पुष्टि हुई है। खाद्य विभाग ने संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी किए हैं। जो सैंपल अनसेफ आए हैं उन मामलों में संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ अब कोर्ट में वाद दायर कराया जाएगा। सहायक आयुक्त खाद्य विनय कुमार ने बताया कि 22 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 13 सैंपल दूध के अधोमानक आए हैं। दूध में पानी की मिलावट की पुष्टि हुई है। वसा की मात्रा कम आई है। वही पनीर के पांच और मावे के तीन सैंपल अनसेफ आए हैं। जिनमें बाहरीय वनस्पति आयल आदि हानिकारक तत्व की मिलावट की पुष्टि हुई है, जो सेहत के लिए हानिकारक है। मिलावट के मामले में संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही आठ विक्रेताओं के खिल...