बस्ती, सितम्बर 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। मानदेय वृद्धि की मांग कर रहे मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। शासन ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी को स्वीकृति प्रदान कर दी है। कृषि विभाग की ओर से संचालित मृदा संरक्षण योजनान्तर्गत कार्यरत कर्मचारियों का मानदेय वर्ष 2013 से अब तक नहीं बढ़ा था। अब मृदा विश्लेषक को 12 हजार की जगह 20 हजार पांच सौ, तकनीकी सहायक को 96 सौ की जगह 16 हजार पांच सौ और परिचर को छह हजार की जगह 10 हजार 250 रुपया मिलेगा। मानदेय वृद्धि की स्वीकृति मिलने के बाद कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया। हर्ष व्यक्त करने वालों में सनातन देव त्रिपाठी, सूर्यनाथ, प्रेम प्रकाश, घनश्याम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...