समस्तीपुर, अप्रैल 20 -- दलसिंहसराय। शहर के भटगामा स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में रविवार को मिथिला सेवी आदित्य नारायण मिश्र के पांचवें पुण्यतिथि पर सम्मान दिवस समारोह एवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार चौधरी ने एवं संचालन पीके झा प्रेम ने किया। सुशांत चन्द्र मिश्र के संयोजन एवं वरिष्ठ साहित्यकार तथा पत्रकार चांद मुसाफिर के संरक्षण में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पुण्यतिथि पर सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सभी सम्मानित अतिथि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर मिथिला क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिये मिथिला सेवी डॉ. सत्यनारायण महतो, दिलीप कुमार चौधरी, विजय शंकर झा, पीके झा प्रेम, विकास चन्द्र मिश्र तथा मनीष कुमार झा के अलावे डॉ. कृष्ण मुरारी झा, सुमित सुमन तथा सीने...