गिरडीह, अगस्त 30 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत कोदम्बरी के वी-पॉइंट में शिक्षा, समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय प्रयास पहल संस्था की ओर से मिशन हेल्दी भारत की संस्थापक और चर्चित बी-टेक पानी पूरी वाली तापसी उपाध्याय का भव्य स्वागत किया गया। देशभर में भ्रमण कर स्वस्थ जीवनशैली, पर्यावरण संरक्षण और करुणामयी जीवन का संदेश देने निकली तपसी उपाध्याय के इस आगमन को संस्था ने विशेष अवसर के रूप में मनाया। इस दौरान कोदम्बरी में स्माइल फॉर ऑल व वी-पॉइंट के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों व युवाओं को संबोधित करते हुए तापसी उपाध्याय ने संतुलित आहार, व्यायाम, नशामुक्त जीवन, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को मोबाइल और जंक फूड से दूरी ब...