गिरडीह, अगस्त 25 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अंतर्गत कोदम्बरी में प्रयास पहल संस्था द्वारा प्रयास पत्रिका का विमोचन जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश राणा, कांग्रेस युवा नेता अनिल चौधरी, भाजपा युवा नेता रामानंद कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। बहुप्रतीक्षित प्रयास पत्रिका के इस प्रथम संस्करण के प्रकाशन पर सभी गणमान्य लोगों ने पत्रिका के संपादक अनिल बर्मा तथा इसमें शामिल सभी सदस्यों के बहुमूल्य योगदान की सराहना की। कांग्रेस युवा नेता अनिल चौधरी ने कहा कि प्रयास पहल द्वारा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे सभी कार्य प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय हैं। यह पत्रिका समाज के युवाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करेगी। प्रयास पहल के संस्थापक सुबोध कुशवाहा ने कहा कि प्रयास पत्रिका आने वाले दिनों में ग्रामीण समाज का प्रतिबिम्ब बनेगी और युव...