प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयाग रेलवे स्टेशन का सबसे पुराना फुट ओवरब्रिज (एफओबी) अब अतीत बन जाएगा। 50 साल से अधिक पुराने इस एफओबी से गुजरना अब यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। यह एफओबी प्लेटफार्म नंबर एक से तीन को जोड़ता था। रेलवे ने इसे पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया है। अमृत भारत योजना के दूसरे चरण में प्रयाग रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा, जिसके तहत इस पुराने एफओबी को तोड़कर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया ढांचा तैयार किया जाएगा। इसका विकल्प पहले से तैयार है। महाकुम्भ के दौरान बने नए एफओबी से यात्रियों का आवागमन हो रहा है। नई योजना के तहत सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर एक और तीन पर नई लिफ्ट स्थापित की जाएगी, ताकि यात्रियों को सीढ़ियां न चढ़नी पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...