प्रयागराज, अगस्त 2 -- प्रयाग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गाजियाबाद के नए जिलाधिकारी बनाए गए रवींद्र मांदड़ को प्रयागराज से स्थानांतरण पर शनिवार को भावपूर्ण विदाई दी। मंडल अध्यक्ष राणा चावला ने कहा कि रविंद्र मांदड़ का कार्यकाल प्रयागराज में ऐतिहासिक रहा, उन्होंने महाकुम्भ जैसे विश्वस्तरीय आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। उन्होंने हमेशा व्यापारियों के साथ समन्वय बनाकर शहर की नीतियों को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह, इंदर मध्यान, श्याम केशवानी, रामजी जायसवाल, कोषाध्यक्ष जतिंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे, रघुनाथ द्विवेदी, मंत्री महमूद खान, युवा महामंत्री शुभम केसरवानी और मीडिया प्रभारी अकरम शगुन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...