प्रयागराज, मार्च 11 -- प्रयागराज। ठाकुर हर नारायण सिंह ग्रुप की ओर से प्रयाग महोत्सव का आयोजन 20 व 21 मार्च को आयोजित किया जाएगा। होली के अवसर पर होने वाले इस आयोजन में बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक हिमेश रेशमिया और अपने-अपने राम से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले डॉ. कुमार विश्वास शामिल होंगे। आयोजन केपी इंटर कॉलेज परिसर में होगा, जिसमें पहले दिन डॉ. कुमार विश्वास का कार्यक्रम होना है तो दूसरे दिन हिमेश अपने सुरों का जलवा बिखेरने के लिए रहेंगे। इसके अलावा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी रंगारंग प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...