सीवान, जनवरी 29 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मौनी अमवस्या पर्व पर प्रयागराज महाकुंभ स्थान के लिए जाने वालों श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण रूट पर भटनी होकर संचालित गाड़ियों में भर-भरकर यात्री सवार हो रहे हैं। मंगलवार को भी जंक्शन पर सामान्य दिनों की तुलना में करीब दोगुना यात्रियों की भीड़ देखी गयी। यात्री किसी तरह ट्रेनों में सवार होना चाहते थे। इधर पहले से ही यात्रियों से भरी ट्रेनें जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंच रही थीं। यात्रियों को ट्रेनों में बैठाने में स्थानीय रेल कर्मी व पदाधिकारी जुटे रहे। देखा कि अधिकतर ट्रेनों के पहले से ही यात्रियों से भरे होने के कारण बोगियों के फाटक बंद कर दिए गए थे। प्लेटफार्म पर पहुंचने पर किसी तरह खुलवाकर यात्रियों को इसमें प्रवेश दिलाया गया।...