प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज। संगमनगरी क्षेत्र के शिक्षकों ने विज्ञान, तकनीक और अनुसंधान के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी दुनियाभर के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में प्रयाग के 39 शिक्षकों का नाम शामिल है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 19 में से दो सीएमपी डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई और शोध पत्रों व परियोजनाओं के माध्यम से नई खोजों में योगदान दिया। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के 17 शोधकर्ताओं ने तकनीकी और इंजीनियरिंग अनुसंधान में महत्वपूर्ण काम किया। उनके प्रयासों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्थान की छवि को और मजबूत किया। ट्रिपलआईटी के तीन वैज्ञानिकों ने...