प्रयागराज, सितम्बर 21 -- श्री दारागंज रामलीला कमेटी की ओर से मंचित रामलीला में शनिवार को धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर और परशुराम-लक्ष्मण संवाद का आनंद उठाया। बड़ी कोठी के पास मंच पर कलाकारों ने बेजोड़ अभिनय और सशक्त संवाद से प्रसंग की जीवंत प्रस्तुति की। मंच पर राजा जनक का भव्य दरबार सजा। सीता स्वयंवर का समाचार सुनकर कई राज्यों के राजा ऋषि मुनि पहुंचे। सूचना पर विश्वामित्र अपने शिष्य श्रीराम और लक्ष्मण के साथ जनकपुर आए। बड़े-बड़े राजाओं ने धनुष तोड़ने का असफल प्रयास किया। लेकिन श्रीराम के स्पर्श करते ही धनुष खंडित हो गया। जयश्रीराम के उद्घोष से मंच गूंज उठा। मंच पर अपनी सखियों के साथ सीताजी का आगमन हुआ। सीताजी ने प्रभु श्री राम के गले में वरमाला डाली। दूसरे पल गर्जना करते हुए परशुराम का आगमन हुआ। मंच पर शिवजी के धनुष को टूटा हुआ देख परशुराम के...