लखनऊ, मई 5 -- प्रदेश में आधा दर्जन जिलों में भगवान गणेश और सूर्य नारायण सहित कई महापुरुषों की मूर्तियां लगेंगी। यह मूर्तियां प्रयागराज, अयोध्या, सीतापुर, एटा, बांदा और झांसी में लगाई जाएंगी। इन पर करीब सवा करोड़ रुपये की खर्च आएगा। इन मूर्तियों के निर्माण के लिए राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक श्रद्धा शुक्ला को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न जनपदों में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह, स्व. कमला बहुगुणा, महापुरूषों एवं भक्त प्रहलाद, नरसिंह भगवान, भगवान सूर्य नारायण, भगवान गणेश व महर्षि बाल्मीकि आदि की मूर्तियां की स्थापना कराई जाएगी। इसके लिए प्राप्त 1 करोड़ 23 लाख 42 हजार रुपये के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में स्व. क...