प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज। छोटा बघाड़ा और एलनगंज को जोड़ने के लिए महाकुम्भ में बने अंडरपास से जुड़े मार्ग की मरम्मत हो गई। नगर निगम ने एलनगंज से अंडरपास जाने वाली 100 मीटर सड़क का शुक्रवार को मरम्मतीकरण करवाया। मरम्मत के बाद अंडरपास से जुड़ी सड़क पर वाहन चालक अब फर्राटा भरने लगे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के 'बोले प्रयागराज शृंखला के तहत 28 अप्रैल के अंक में अंडरपास से जुड़े मार्ग की बदहाली की तस्वीर और समाचार 'अंडरपास को जोड़ने वाली सड़क छोड़ दी अधूरी, ऊबड़-खाबड़ राह पर चलना बन गई मजबूरी शीर्षक से प्रकाशित किया था। समाचार को संज्ञान में लेकर अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने मार्ग की मरम्मत का निर्देश दिया। एलनगंज की पार्षद प्रीति गुप्ता भी नगर निगम के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर मार्ग की मरम्मत के लिए प्रयास करती रहीं। नगर निग...