सुल्तानपुर, अगस्त 8 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले के पयागीपुर के पास नगर पालिका बोर्ड से मिले 21240 वर्गमीटर भूमि पर अतिथिगृह व ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। लोनिवि के मांगने पर नगर पालिका ने बोर्ड की बैठक में जमीन उपलब्ध कराया था। गुरुवार को जिले के विधायक विनोद सिंह, राज बाबू उपाध्याय और एमएलसी शैलेंद्र सिंह सहित जिला प्रशासन की मौजूदगी में इस निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। 17.63 करोड़ की लागत से यह निर्माण दिसंबर 2026 तक पूरा हो जाएगा। भूमि पूजन के दौरान विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, सीडीओ अंकुर कौशिक मौजूद रहे। पूजन के बाद सभी ने ईंट रखकर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। बताते चले निर्माण कार्यदा...