प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हावड़ा से नई दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन प्रयागराज होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 04452 नई दिल्ली से 20 सितंबर से 19 दिसंबर तक शाम 6.15 बजे चलकर प्रयागराज जंक्शन पर अगले दिन सुबह 4:10 बजे आएगी और यहां से वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय होते हुए रात साढ़े नौ बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में 04451 पूजा स्पेशल हावड़ा से 21 सितंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी। रात 11:50 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:20 बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। यहां से अगले दिन सुबह 4:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...