प्रयागराज, मई 30 -- गर्मियों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पटना से गुजरात के साबरमती के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन होते हुए चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 09457 (साबरमती से पटना) प्रत्येक बुधवार को चार से 25 जून तक संचालित होगी। यह ट्रेन शाम 6:10 बजे साबरमती से रवाना होकर अगले दिन शाम छह बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, 09458 (पटना से साबरमती) प्रत्येक शुक्रवार को छह से 27 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन सुबह 4:30 बजे पटना से रवाना होकर, दोपहर 3:45 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...