प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई दिल्ली से हावड़ा के बीच आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है। 04462/61 नई दिल्ली-हावड़ा-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस निर्धारित तिथियों पर एक-एक फेरे में संचालित होगी। यह ट्रेन 10 दिसंबर को नई दिल्ली से चलेगी, जबकि इसका वापसी संचालन 12 दिसंबर 2025 को हावड़ा से किया जाएगा। निर्धारित समय के अनुसार, यह स्पेशल गाड़ी प्रयागराज जंक्शन पर सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी। 10 मिनट ठहराव के बाद प्रस्थान करेगी। वापसी में हावड़ा से चलने वाली ट्रेन प्रयागराज में शाम 7:20 बजे पहुंचेगी और 7:30 बजे प्रस्थान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...