प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर गाड़ी संख्या 01707/08 जबलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन प्रयागराज होकर चलेगी। जबलपुर से हर सोमवार को 29 सितंबर से तीन नवंबर और आनंद विहार टर्मिनल से हर मंगलवार 30 सितंबर से चार नंवबर तक संचालित होगी। जबलपुर से सोमवार दोपहर 2:40 बजे चलकर कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़ होते हुए रात 11:20 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। यहां से पांच मिनट ठहराव के बाद फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला, अलीगढ़, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन 12:25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में आनंद विहार से दोपहर पौने दो बजे चलकर रात डेढ़ प्रयागराज जंक्शन आएगी। अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे जबलपुर पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...