प्रयागराज, मई 29 -- गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बेंगलुरु से गोमतीनगर के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए हैं। यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन होकर गुजरती है, जिससे यहां के यात्रियों को भी सीधी सुविधा का लाभ मिलेगा। गाड़ी संख्या 06529 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु-गोमतीनगर समर स्पेशल का संचालन अब दो जून और नौ जून को भी किया जाएगा। यह ट्रेन शाम सात बजे बेंगलुरु से रवाना होकर पुणे, मनमाड, भुसावल, खंडवा, रानी कमलापति, बीना, उरई, गोविंदपुरी होते हुए बुधवार रात 10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद वाराणसी और गोरखपुर में रुकते हुए यह गुरुवार सुबह 11:30 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06530 गोमतीनगर-बेंगलुरु समर स्पेशल का संचालन शुक्रवार छह जून और 13 जून को होगा। यह...