जमशेदपुर, फरवरी 23 -- दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न रेल मंडलों में आवश्यक विकास कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए 22 से 27 फरवरी तक एक सप्ताह का रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करने की अधिसूचना रेलवे द्वारा जारी की गई है। इसके अनुसार, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 25 और 26 फरवरी को रद्द रहेगी, जबकि नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 22 से 26 फरवरी तक नहीं चलेगी। इसी तरह, जम्मू तवी-टाटानगर एक्सप्रेस 22, 24 और 26 फरवरी को और टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस 26, 28 फरवरी और 2 मार्च को रद्द रहेगी। इसके अलावा, जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18310) 23 और 25 फरवरी को, आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस 25 फरवरी को, हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी को, आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 25 और 26 फरवरी को तथा हटिया-आनंद विहार एक्...