शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- तिलहर। प्रयागराज हाफ मैराथन में राजकीय महाविद्यालय के छात्र नितिन कुमार ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया। रविवार को प्रयागराज में रन फॉर ग्रीन और क्लीन प्रयागराज हाफ मैराथन में पुरायूं गांव के नितिन कुमार ने हिस्सा लिया। नितिन कुमार राजकीय महाविद्यालय में बीए के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की थी जिसमें प्रदेश के हजारों छात्रों ने प्रतिभा किया था। उनकी सफलता पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं गांव के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...