मिर्जापुर, अगस्त 11 -- ड्रमंडगंज। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरौंधा प्रथम में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षिका 40 वर्षीय पूनम पाण्डेय की शनिवार प्रयागराज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बरौधा निवासी पूनम पाण्डेय अपनी पुत्री 16 वर्षीय रागिनी के साथ शनिवार को राखी बांधने के लिए अपने मायके प्रयागराज के बाद खजुरी गांव गई थीं। राखी बांधकर शाम पांच बजे घर वापस लौट रही थी। प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के छड़गड़ा चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। पूनम के सिर में गंभीर चोट आई। प्रयागराज ले जाते समय बीच रास्ते में ही पूनम ने दम तोड़ दिया। मृत पूनम को एक पुत्र और तीन पुत्री हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...