लखनऊ, जनवरी 29 -- -पूर्व डीजी वीके गुप्ता व रिटायर आईएएस बीके सिंह बने सदस्य -आयोग को एक माह में देनी होगी रिपोर्ट लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में हुए हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है। आयोग इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में गठित किया गया है। इसमें पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर आईएएस बीके सिंह को सदस्य बनाया गया है। साथ ही हादसे के कारण को लेकर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की ओर से अलग से जांच कराई जाएगी। साथ ही मृतकों के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को देऱ शाम इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि जांच आयोग उन कारणों व परिस्थितियों की जांच करेगा जिसके कारण हादसा हुआ। साथ ही भवि...