अयोध्या, अगस्त 29 -- अयोध्या, संवाददाता। प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार को बाइक और एक बस में टक्कर हो गई दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई,जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल बेटे को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के अंबरपुर सलोनी की रहने वाली महिला सुनीता यादव (46) पत्नी हेमराज नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक डॉक्टर के यहां इलाज के लिए आई थी। महिला को उसका बेटा सत्यम बाइक से लेकर आया था। चिकित्सक से परामर्श के बाद मां बेटे दोनों बाइक से वापस गांव जा रहे थे। इसी दौरान पूरा कलंदर थाना के डाभासेमर क्षेत्र में लक्ष्मी चौराहा के पास बाइक की सामने से आ रही एक बस से टक्कर हो गई। हादसे के बाद गंभीर घायल मां बेटे को एंबुलेंस से दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने सुनीता...