फतेहपुर, अप्रैल 19 -- फतेहपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार सुबह खागा कोतवाली के सुजानीपुर मोड़ के पास एक अर्टिगा कार खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार दंपति समेत चार की मौके पर मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। झांसी के गुरुसहायगंज निवासी 35 वर्षीय शुभम पुत्र राम सिंह, 50 वर्षीय कमलेश भार्गव, इनके 55 वर्षीय पति रामकुमार निवासी दीनदयाल नगर झांसी यहीं के 40 वर्षीय पराग चौबे, 35 वर्षीय चारु और 10 वर्षीय अक्षत प्रयागराज संगम अस्थि कलश लेकर जा रहे थे। सुजानीपुर मोड़ के पास एक खड़े ट्रक में कार घुस गई। कार के परखचे उड़ गए। शुभम, कमलेश, रामकुमार और पराग की मौके पर मौत हो गई। वहीं चारु और अक्षत गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को पीएचस...