वाराणसी, फरवरी 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को जूना अखाड़ा के महंत हरि गिरी महाराज से भेंट की। उन्होंने प्रयागराज महाकुम्भ से 9 फरवरी को आने वाले साधु-संतों और धर्माचार्यों के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली। अफसरों ने साधु-संतों के आगमन, प्रवास और शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत वार्ता की। महंत ने बताया कि 9 फरवरी को बड़ी संख्या में साधु-संत काशी पहुंचेंगे। पुलिस आयुक्त ने साधु-सन्तों के आगमन, प्रवास और शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष प्रबंध के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी. अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर...