प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कामाख्या-रोहतक-कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस (15671/15672) के नियमित संचालन की घोषणा की गई है। साप्ताहिक यह ट्रेन 30 जनवरी से कामाख्या से तथा एक फरवरी से रोहतक से चलेगी। कामाख्या से चलकर यह ट्रेन रामबाग स्टेशन पर रात 1:20 बजे पहुंचेगी और 1:22 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि प्रयागराज जंक्शन पर 1:35 बजे आगमन व 1:40 बजे प्रस्थान होगा। वापसी में रोहतक से चलकर ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर सुबह 9:20 बजे पहुंचेगी और 9:25 बजे रवाना होगी, वहीं प्रयागराज रामबाग पर 10:00 से 10:02 बजे तक ठहराव होगा। अमृत भारत एक्सप्रेस में 7 स्लीपर, 10 सामान्य, 2 एसएलआरडी और 1 भोजनयान सहित कुल 20 कोच होंगे। इससे प्रयागराज के यात्रियों को असम, बिहार, दिल्ली और हरियाणा की सीधी कनेक्टिविट...