बस्ती, फरवरी 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ में फंसे यात्रियों/श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए रोडवेज बसों का सहारा लिया गया है। एमडी के निर्देश पर 77 आरक्षित बसों को जहां-तहां से सीधे प्रयागराज भेजने के लिए कहा जा रहा है। शाम तक 60 बसें रवाना हो चुकी थीं। महाकुंभ स्नान को गए तमाम यात्री रास्ते और प्रयागराज फंसे हैं। उन यात्रियों को लाने के लिए निगम प्रशासन ने पहल करते हुए बसों की संख्या बढ़ाई है। झूंसी तक जाने वाली बसों में इधर से यात्रियों की संख्या कम है तो वहां से आने वाली बसों में यात्री खचाखच भरे हैं। हालांकि, रास्तेभर में जगह-जगह जाम का संकट होने से तमाम यात्री व बसें 18 से 20 घंटे में बस्ती पहुंच रही हैं। बता रहे हैं कि फाफामऊ से ही जाम लग रहा। यहां वहां बसें रोक दे रहे थे। गोरखपुर के यात्रियों को पहले रायबरेली, फैज...