प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रामीण यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने प्रयागराज के जीरो रोड से शंकरगढ़ और चाकघाट के लिए ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत कर दी है। शनिवार को महापौर गणेश केसरवानी और रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) रविंद्र कुमार ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सेवा के जरिए अब शंकरगढ़ तक का सफर 72 रुपये और चाकघाट का सफर 79 रुपये में पूरा किया जा सकेगा। महापौर गणेश केसरवानी ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश की ट्रिपल इंजन सरकार न केवल शहर बल्कि गांव के अंतिम छोर पर बसे लोगों की सुविधाओं को लेकर भी गंभीर है। यह बस सेवा ग्रामीणों को शहर से जोड़ने में एक अहम भूमिका निभाएगी और उनके दैनिक जीवन को आसान बनाएगी। इस विशेष मौके पर जीरो रोड के एआरएम अरविंद मिश्रा, सहायक क्षेत्...