पलामू, फरवरी 23 -- हरिहरगंज।‌ शहर के पिपरघाट निवासी व्यवसायी 50 वर्षीय बिहारी साव की मौत हार्ट अटैक होने से शुक्रवार रात में को हो गई। वह कुंभ स्नान करने के बाद प्रयागराज स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच तबीयत बिगड़ गई। बिहारी साव के साथ पत्नी एवं बेटा भी थे। तैलिक साहु समाज के प्रखंड अध्यक्ष विश्वदीप गुप्ता ने बताया कि मृतक स्नान करने के बाद परिजनों के साथ पैदल स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच बेचैनी महसूस होने पर पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात में मौत हो गई। शनिवार की सुबह में शव पिपरघाट पहुंचा एवं पास के श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया। तैलिक साहु समाज के मुख्य संरक्षक उमेश साव आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...