औरंगाबाद, फरवरी 23 -- प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रविवार की अगले सुबह एनएच-19 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार आठ लोग घायल हो गए। घायलों में गया जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के धामी टोला निवासी श्यामा कुमारी, राजू रंजन, मंटू कुमार, चेतन राज, खुशबू कुमारी शामिल हैं। इसके अलावा तीन लोगों को मामूली चोटे आई हैं। सभी घायलों का इलाज औरंगाबाद के सदर अस्पताल में कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे। शुक्रवार को सभी लोग प्रयागराज पहुंचे थे। वहां स्नान करने के बाद शनिवार को दर्शन पूजन किया और फिर वहां से निकल गए। रविवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रतनुआ के पास चालक को झपकी आई और कार अनियंत्रित हो गई। गाड़ी डिवाइडर को पार कार मिट्टी के ढे...