मिर्जापुर, फरवरी 24 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी का सोमवार को दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालु उमड़े रहे। जिले के अलावा बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, क्षत्तिसगढ़ समेत अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के लिए विंध्य धाम पहुंच रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान के बाद लौटने वाले श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगाकर ही आगे बढ़ रहे हैं। विंध्यधाम के सभी मार्ग भक्तों से पटा रहा। गंगा स्नान के लिए पक्काघाट समेत अन्य घाटों पर स्नान के लिए उमड़े रहे। मंगला आरती के बाद से शुरु दर्शन पूजन का दौर देर शाम तक चलता रहा। भक्तों ने माता के जयकारे लगाए। नारियल, चुनरी, लाचीदाना प्रसाद के रुप में अर्पण कर माता से आशीर्वाद लिए। वहीं बड़ी संख्या में चार पहिया वाहनों के आ जाने के कारण मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर...