प्रयागराज, मई 6 -- सीजीएसटी का फरार अधीक्षक अनिल मतलानी महाराष्ट्र का रहने वाला है। उसकी प्रयागराज में तैनाती थी। फरारी के बाद सीबीआई की नजर प्रयागराज से लेकर महाराष्ट्र तक है। मोबाइल बंद होने के बाद अब सीबीआई उसके करीबियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। महिला पुलिस के साथ ही सीबीआई ने उसके घर पर छापामारी की थी, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया। इससे पूर्व सर्च ऑपरेशन के दौरान सीबीआई ने सिविल लाइंस स्थित सीजीएसटी कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। फुटेज सुरक्षित किया है। कौशाम्बी निवासी व्यापारी आदित्य केसरवानी ने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन के लिए घूस मांगने के आरोपी सीजीएसटी अधीक्षक अनिल मतलानी के खिलाफ सीबीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस केस में सीबीआई सीजीएसटी के इंस्पेक्टर हरिशंकर सरोज को रंगेहा...