प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने भीड़भाड़ के चलते प्रयागराज से लालकुआं के बीच चलने वाली (04117/04118) की रैक संरचना में संशोधन किया है। यह व्यवस्था 17 जुलाई से 1 अगस्त तक लागू रहेगी। सीनियर डीसीएम संजीव कुमार शर्मा ने बताया, (04117) प्रयागराज-लालकुआं एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन से 17 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को संचालित की जाएगी। वापसी में (04118) लालकुआं-प्रयागराज एक्सप्रेस लालकुआं से 18 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। इन तारीखों में नई रैक संरचना में कुल 18 कोच लगेंगे। एक जेनरेटर सह लगेज यान (एसएलवाई),एक एलएसएलआरडी कोच, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच, पांच शयनयान श्रेणी (स्लीपर क्लास) के कोच, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (एसी-3), दो वातानुकूलित तृतीय इकोन...