गाज़ियाबाद, मार्च 6 -- ट्रांस हिंडन। महाकुम्भ के समापन पर प्रयागराज भेजी गई दमकल की गाड़ियों से लाया गया अमृत जल (गंगा जल) गुरुवार को कमिश्नरेट के सभी थानों के माध्यम से वितरित किया गया। प्रत्येक अग्निशमन अधिकारी की ड्यूटी गंगाजल वितरण में लगाई गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि प्रयागराज महाकुम्भ में भेजी गई दमकल की गाड़ियों से महाकुम्भ के समापन के बाद जनपद में गंगाजल लाया गया था। उपरोक्त गंगाजल गुरुवार को सभी थानों में वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि वाटर वाउजर फायर स्टेशन कोतवाली के गंगाजल को वितरित करने की जिम्मेदारी अग्निशमन अधिकारी शेषनाथ यादव को, वाटर टेंडर फायर स्टेशन साहिबाबाद के जल वितरण की जिम्मेदारी अग्निशमन अधिकारी द्वितीय गगन कुमार को, वाटर टेंडर फायर स्टेशन लोनी का जल वितरण करने की कमान अग्निशमन अधिकारी ...