लखनऊ, जनवरी 30 -- महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए शुक्रवार को प्रयागराज से लखनऊ के लिए नौ ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें गाड़ी संख्या 14229 प्रयागराज हरिद्वार एक्सप्रेस, 14307 प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस, 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस, 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस, 22550 वंदे भारत, 14209 प्रयाग-लखनऊ इंटरसिटी, 54253 प्रयाग-लखनऊ पैसेंजर व 14241 नौचंदी एक्सप्रेस शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...