धनबाद, फरवरी 23 -- राजगंज, प्रतिनिधि। प्रयागराज से अपने घर राजगंज लौटने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ जाने से राजगंज के व्यवसायी पवन अग्रवाल का पुत्र सिद्धार्थ गोयल (21) की मौत हो गई। बताया जाता है कि पांच दिन पूर्व राजगंज से प्रयागराज जाने के लिए एक बस खुली थी, जिसमें सिद्धार्थ अपनी मां के साथ गया था। इस दौरान महाकुम्भ में स्नान कर घर लौट रहा था, तभी इसरी के समीप सिद्धार्थ की तबीयत खराब हो गई। उसे इसरी के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों के नहीं रहने के कारण उसे असर्फी धनबाद लाया गया। लेकिन यहां पहुंचने से पहले सिद्धार्थ ने दम तोड़ दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...