प्रयागराज, जून 13 -- प्रयागराज जंक्शन यात्री सलाहकार समिति की शुक्रवार को जंक्शन पर हुई बैठक में सुविधाओं पर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में प्रयागराज से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) के लिए संचालित दुरंतो एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन की जगह प्रतिदिन चलाने की मांग सदस्यों ने रखी। साथ ही प्रयागराज-अहमदाबाद एक्सप्रेस के भी फेरे बढ़ाकर कम से कम सप्ताह में तीन दिन चलाने की आवश्यकता जताई गई। स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी कक्ष में हुई इस बैठक में समिति सदस्य रौनक गुप्ता ने कहा कि कई प्रमुख ट्रेनें अब सूबेदारगंज स्टेशन से चलाई जा रही हैं, जबकि सूबेदारगंज की कनेक्टिविटी शहर के अन्य हिस्सों से कम है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों को पुनः प्रयागराज जंक्शन से ही संचालित किया जाना चाहिए। बैठक में समिति सदस्य उमेश चंद्र कक्क्ड़ ने...