देवरिया, मार्च 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। कुंभनगरी से ढाई हजार लीटर पवित्र गंगा जल लेकर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मंगलवार की दोपहर देवरिया पहुंची। गाड़ी को अग्निशमन केंद्र परिसर में खड़ा कराया गया है। बुधवार से महाकुंभ में स्नान करने से वंचित लोगों के बीच गंगा जल का वितरण किया जाएगा। 13 जनवरी से प्रयागराज में संगम के तट पर महाकुंभ का आयोजन किया गया और महाकुंभ का आयोजन 26 फरवरी तक किया गया। 27 फरवरी को इसकी समाप्ति की घोषणा कर दी गई। बहुत से पुलिसकर्मी, उनके परिवार के लोग व जिले के लोग महाकुंभ नहीं पहुंच पाए और संगम में स्नान नहीं कर पाए। ऐसे लोगों के स्नान की व्यवस्था सरकार कर रही है। प्रयागराज से मंगलवार को अग्निशमन विभाग की एक बड़ी गाड़ी ढाई हजार लीटर गंगा जल लेकर देवरिया पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि गंगा जल लेक...