प्रयागराज, मई 20 -- भीषण गर्मी है, ऐसे में यात्री एसी कोच में यात्रा के लिए सवार हो रहे हैं, लेकिन कई ट्रेनों में एसी खराब हो जा रहा है। इससे यात्रा राहत की जगह कष्टदायक साबित हो रही है। गर्मी से बेहाल यात्री प्रयागराज डीआरएम को एक्स पर मैसेज करके अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। रेलवे की ओर से तत्काल मदद का दावा किया जा रहा है। ताजा मामला प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का है, जिसमें एम-2 कोच का एसी प्रयागराज से रवाना होने के कुछ समय बाद ही फतेहपुर के पास बंद हो गया। सीट नंबर 45 पर यात्रा कर रहे बीएस अरुण ने एक्स पर लिखा कि शुरुआत में लगा कि एसी बंद है। शिकायत करने पर पता चला कि एसी पूरी तरह खराब हो चुका है। उन्होंने रेल एप पर शिकायत की, जिसके बाद डीआरएम प्रयागराज रजनीश अग्रवाल ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। लगभग ढाई घंटे की मशक...