महाराजगंज, मार्च 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री की पहल पर प्रयागराज संगम क्षेत्र से दो हजार लीटर पवित्र गंगाजल लेकर अग्निशमन विभाग का फायर टेंडर जिले में पहुंचा। पुलिस लाइन व फायर सर्विस स्टेशन में गाड़ी से गंगा जल श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। शाम को शहर के मऊपाकड़ में संगम क्षेत्र का पवित्र जल श्रद्धालुओं को मुहैया कराया गया। गंगा जल लेने के लिए शहर के श्रद्धालु गैलन लेकर पहुंचे। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सभी श्रद्धालुओं को पवित्र जल मुहैया कराया। प्रयागराज में महाकुंभ में जिले से हजारों श्रद्धालु संगम स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने पहुंचे थे। कई श्रद्धालु विभिन्न कारणों से इस महाकुंभ नहीं जा पाए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप महाराजगंज पुलिस विशेष पहल के तहत श्रद्धालुओं को पवित्र संगम जल उपलब्ध कर...