प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड की ओर से संचालित मंडल स्तरीय माटी कला पुरस्कार योजना के तहत लोगों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जगराम चौराहा के पास आशीर्वाद गेस्ट हाउस में हुई प्रतियोगिता में प्रयागराज के जगबहादुर प्रजापति को पहला, श्वेता को दूसरा और प्रतापगढ़ के धर्मेंद्र कुमार प्रजापति को तीसरा स्थान मिला। जिन्हें क्रमश: 15 हजार, 12 हजार व 10 हजार का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने सभी को पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में रवींद्र नाथ कुशवाहा, तलत महमूद, सौमिक नंदी, साधना गोस्वामी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...