मिर्जापुर, फरवरी 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के संगमोहाल के पास गुरुवार की रात ट्रेन से गिरकर बीकॉम के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र प्रयागराज से वापस अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृत छात्र के परिजनों ने ट्रेन में धक्का मुक्की के दौरान गिरने की आशंका जताई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयपुर कोठी मोहल्ला निवासी सर्वेश ने बताया कि चाचा 24 वर्षीय कृष्णा कन्नौजिया पुत्र सुरेश कन्नौजिया बीकॉम के छात्र थे। वह प्रयागराज के करछना स्थित कालेज से पढ़ाई कर रहे थे। बुधवार की रात प्रयागराज किसी काम से गए थे। गुरुवार की रात प्रयागराज से ट्रेन में सवार होकर वापस घर आ रहे थे। कटरा कोतवाली क्षेत्र के संगमोहाल के पास ट्रेन से गिरकर चाचा कृष्णा की मौत हो गई। जीआरपी ने मृत कृष्णा के पास मिले आधार ...